सेना के वो हथियार जिनसे हमारे जवान दुश्मन को देते हैं मुंहतोड़ जवाब
कोटा. स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पुलिस के जवानों ने हैरतअंगेज प्रदर्शन दिखाए। सेना द्वारा 15 अगस्त को तीन बड़े कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें मुख्य आकर्षण सेना के आधुनिक हथियारों की प्रदर्शनी तथा 90 बैंड वादकों वाला सेना का फुल बैंड रहा। इसके बाद सीएम वसुंधरा राजे ने कला दीर्घा में सेना द्वारा लगाई हथियारों की प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया। यहां पर उन हथियारों की प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिससे सेना के जवान दुश्मनों को मुंहतोड़ जवाब देते हैं। इसमें एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल, रॉकेट लॉन्चर, एंटी मटेरियल रायफल, 7.62 एमएम मीडियम मशीनगन, न्यूक्लियर बॉयोलॉजी केमिकल सूट और आटोमैटिक ग्रेनेड समेत कई आधुनिक हथियारों की खासियतों को बताया गया।