गुप्तरोगों को पूरी तरह से ठीक करने के लिए डॉक्टर से सही और पूरा इलाज़ करें। डॉक्टर से दुबारा मिले, बार बार मिले और इलाज़ के लिए पूरा समय मिले और आप ठीक हो सकें।
जब भी आप डॉक्टर से मिले तो उन्हें अपना काम करने का मौका दें। जब भी डॉक्टर कोई दवाई देता है, और दवाई से बिमारी का उपचार होता नज़र आये तो उस इलाज़ को बीच में ना रकें।
लक्षण गायब होने का मतलब यह नहीं होता कि आप स्वस्थ हो गए है। इसका मतलब यह होता है कि वो इलाज़ आपके शरीर को लग रहा है। और आपको उसे निरंतर करते रहना चाहिए। जब तक डॉक्टर आपको यह ना बोल दें कि आप दवाई लेना कम कर दें या बंद कर दें।
साथ ही आप अपने साथी और अपना सम्पूर्ण इलाज़ करवाए और उसी के बाद किसी के साथ भी संभोग में सम्मलित हो। खास तौर पर यह बात शादी कर रहे युवाओं के लिए जरुरी है। अगर आप के टेस्ट पॉजीटीव आते है तो आप दूसरों में फैलाने से बचा सकतें है।
इन सभी बातों कि जानकारी और जांच के लिए नगरपालिका, महानगरपालिका, या किसी भी सरकारी अस्पताल में आप इसका इलाज कर सकतें है। जहाँ आपसे जुडी तमाम बातों को गुप्त भी रखा जाता है और इलाज़ के लिए भी प्रोत्साहित करवाया जाता है।
जहां तक एड्स का सवाल है तो आपको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि आपका साथी वफादार हो, और यौन संबंध एक के साथ ही रखे ऐसे में एड्स का खतरा कम हो जाता है।
शारीरिक सफाई का भी ख्याल रखना जरुरी है।
डॉक्टर द्वारा दी गई दवाइयों का सेवन साथी मात्र और समय पर करें और अपनी दवाइयों को किसी को कभी ना दें।