4 भारतीय फिल्में, जिन्होंने वर्ल्डवाइड की 500 करोड़ रु. से ज्यादा की कमाई
मुंबई. वह जमाना गया जब भारतीय फिल्मों के 100-200 करोड़ रुपए के कलेक्शन को बहुत बड़ी बात माना जाता था। आज के दौर में एक अच्छी फिल्म बनाने के लिए ही इतनी रकम चाहिए। पिछले महीने रिलीज हुई 'बाहुबली' और 'बजरंगी भाईजान' को ही ले लीजिए। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर एस. एस. राजामौली की फिल्म 'बाहुबली' की लागत जहां 160 करोड़ रुपए रही। वहीं, कबीर खान निर्देशित 'बजरंगी भाईजान' का निर्माण करीब 90 करोड़ रुपए में हुआ। खास बात यह है कि दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर न केवल शानदार रिजल्ट दिए, बल्कि कमाई की नई इबारत भी लिखी। दोनों ही फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपए (वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन) से ज्यादा की कमाई की है।
साल 2009 में डायरेक्टर राजकुमार हिरानी की फिल्म '3 इडियट्स' ने वर्ल्डवाइड 395 करोड़ रुपए का ग्रॉस कलेक्शन कर 300 करोड़ी क्लब की शुरुआत की। इसके बाद 'एक था टाइगर' (2012), 'दबंग 2' (2012), 'ये जवानी है दीवानी' (2013), 'कृष 3' (2013), 'किक' (2014), 'बैंग बैंग' (2014) और 'हैप्पी न्यू ईयर' (2014) इस क्लब में शामिल हुईं। 2013 में आई डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' 422 करोड़ रुपए के कलेक्शन के साथ 400 करोड़ी क्लब में शामिल एकमात्र फिल्म है।
2013 में डायरेक्टर विजय कृष्ण आचार्य की आमिर खान स्टारर फिल्म 'धूम 3' ने 500 करोड़ी क्लब की शुरुआत की। अब तक चार भारतीय फिल्में 500 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी हैं। इस लिस्ट में बाहुबली 533 करोड़ रुपए की कमाई के साथ चौथे स्थान पर है