शार्क के काटने के बावजूद 10 साल की बच्ची अपनी सहेली को बचाने पानी में कूदी
मियामी: फ्लोरिडा तट पर 10-वर्षीय एक अमेरिकी लड़की को शार्क ने पैर में काट लिया, लेकिन इसके बावजूद वह अपनी एक छोटी सहेली को बचाने के लिए वापस लहरों में कूद गई।
केली जारमैक नामक इस लड़की के पिता ने बताया कि बुधवार को जैक्सनोविले शहर में शार्क के हमले में घायल होने के बाद वह अस्पताल में भर्ती है। उसे 90 टांके आए हैं।
लड़की के पिता ने बताया कि शार्क ने उसके दाएं पांव में काटा। लड़की ने बताया कि उसने शार्क को उस पर हमला करते देखा। लड़की किसी तरह पानी से बाहर निकली और जोर से आवाज देकर अपनी सहेली को शार्क से बचने को कहा। लेकिन दूसरी लड़की पानी से बाहर नहीं आ पाई। इसके बाद केली दोबारा पानी में चली गई और छह साल की उस बच्ची को बाहर निकाल लाई।
केली के पिता ने बताया कि उसके घाव गहरे हैं, लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि वह पूरी तरह से ठीक हो जाएगी। उसे दौड़ने, कूदने और तैरने में परेशानी नहीं होगी। हालांकि अब घाव के गहरे निशान के साथ उसके पास लोगों को बताने के लिए काफी कुछ होगा