महिलाओं के यौन रोग :- ढीली योनि को छोटी करना ,योनि का संकोचन
योनि का संकोचन
परिचय:
बढ़ती उम्र के अनुसार या बार-बार प्रसव (डिलीवरी) के कारण योनि की मांसपेशियों में शिथिलता आना स्वाभाविक ही है, जिससे भग (योनि) अपेक्षाकृत ढीले अनुभव होते हैं।
loading...
ज्यादातर लोग गलत समझकर अपने दाम्पत्य जीवन को बिगाड़ देते हैं। इसलिए योनि संकोचन के बारे में ज्ञान होना जरूरी है।
चिकित्सा:
1. बैंगन: बैंगन को सुखाकर बारीक पीसकर योनि पर लगाने से योनि संकोचन होता है।
2. वीर बहूटी: वीर बहूटी 5 ग्राम को लगभग 50 ग्राम देशी घी में मिलाकर योनि पर लगाने से लाभ मिलता है।
3. गूलर: गूलर की गूदे (गूंद) को बारीक पीसकर कपड़े से छान लें, फिर इस पीसे चूर्ण को शहद में मिलाकर योनि पर लगाकर रख दें। अन्त में सूखने के बाद हल्के गर्म पानी से धोने से योनि संकुचित होती है।
4. आंवला:
आंवला (आमले) की छाल को 20 ग्राम की मात्रा में लेकर मोटा-मोटा पीसकर लगभग 250 मिलीलीटर पानी में डालकर पकायें, जब पानी आधा बच जाये तब ठण्डा करके योनि पर लगाने से योनि की शिथिलता या ढीलापन दूर हो जाता है।आंवला (आमले) को पकाकर काढ़ा बनाकर रख लें। इस काढे़ को दही में मिलाकर योनि पर सुबह-शाम लगाने से लाभ मिलता है।
आंवला (आमले) की छाल को 20 ग्राम की मात्रा में लेकर मोटा-मोटा पीसकर लगभग 250 मिलीलीटर पानी में डालकर पकायें, जब पानी आधा बच जाये तब ठण्डा करके योनि पर लगाने से योनि की शिथिलता या ढीलापन दूर हो जाता है।आंवला (आमले) को पकाकर काढ़ा बनाकर रख लें। इस काढे़ को दही में मिलाकर योनि पर सुबह-शाम लगाने से लाभ मिलता है।
loading...
5. फिटकरी: फिटकरी 30 ग्राम और 10 ग्राम माजूफल को लेकर अच्छी तरह पीसकर चूर्ण बना लें, फिर इसी चूर्ण को मलमल के कपड़े में डालकर पोटली बनाकर सोने से पहले रात को योनि में रखने से योनि का ढीलापन दूर होकर सिकुड़ जाती है।
6. कत्था: कत्था, हरड़, जायफल, नीम के पत्ते और सुपारी को लेकर पीसकर पाउडर बना लें, फिर इसी चूर्ण को मूंग के जूस में पीसकर कपड़े से छानकर योनि के अन्दर रखने से योनि का पानी निकलना बन्द हो जाता है और योनि सिकुड़ जाती है।
7. माजूफल: माजूफल, शहद और कपूर को लेकर मिला लें, फिर इसे उंगुली की मदद से योनि में लगायें। इससे योनि की नसे सीधी हो करके योनि को संकुचित कर देता है।
8. कौंच: कौंच की जड़ का काढ़ा बनाकर थोड़े दिनों तक योनि को धोने (रगड़कर) से योनि सिकुड़ जाती है।
loading...
9. भांग: भांग की पोटली योनि के अन्दर 3 से 4 दिनों तक योनि में रखने से प्रसूता नारी की (100 प्रसूता स्त्री) की योनि काफी टाईट हो जाती है जैसे कन्या की योनि होती है।
10. फिटकरी: 2 ग्राम फिटकरी को 80 मिलीलीटर पानी में घोलकर योनि को धोने से योनि की
loading...
आकृति कम यानी योनि सिकुड़ने लगती है।
11. बड़ी हरड़: बड़ी हरड़ का बीज और माजू को मिलाकर चूर्ण बनाकर रखें, फिर 20 मिनट के बाद संभोग करने से योनि टाईट-सी लगती है।
12. हरड़: हरड़, धाय के फूल, बहेड़ा, आंवला, जामुन की छाल, लोहसार, घी और मुलहठी को एक साथ मिलाकर पीसकर चूर्ण बना लें, थोड़े दिनों तक योनि पर लेप लगाने से योनि काफी सख्त हो जाती है।
13. कमल: कमल की जड़ को पानी में पीसकर
loading...
छोटी-छोटी गोलियां बनाकर सोते समय 1-1 गोली रखने से योनि सिकुड जाती है।
14. बीरबहूटी: बीरबहूटी को अच्छी तरह पीसकर बने चूर्ण को स्त्रियां अपने योनि (कामेन्द्रिय) पर रखने से योनि संकोचन होता है।