महिलाओं के यौन रोग :-छोटी उम्र में रक्तस्राव
छोटी उम्र में रक्तस्राव
परिचय:
लगभग 9 से 10 साल की लड़कियां की योनि से प्रदर के बहने को लेकर होने वाली समस्या कम उम्र में योनिस्राव कहलाता है।
लक्षण:
योनि में खुजली होने पर थोड़ा-सा खुजलाने से योनि के मुख के छिल जाने पर योनि से कुछ चिकनापन-सा श्वेत पानी निकलने लगता है जिसे ज्यादातर स्त्रियां प्रदर समझ लेती हैं।
चिकित्सा:
1. त्रिफला: त्रिफला 30 ग्राम की मात्रा में लेकर जौ कूट करके 500 मिलीलीटर पानी में डालकर पकायें, जब आधे बचे पानी से योनि को धो लें। ध्यान रहे कि च्यवनप्राश के खाने के बाद ही इसका प्रयोग करें।