loading...
loading...

महिलाओं के यौन रोग :-गर्भावस्था के समय में जननांगों में खुजली (Itching in gentitals During pregnancy)

गर्भावस्था के समय में जननांगों में खुजली (Itching in gentitals During pregnancy)

गर्भावस्था के समय में जननांगों में खुजली होने पर औषधियों से चिकित्सा :-

1. ऐम्ब्रा ग्रीसिया :- यदि गर्भवती को अपने प्रजनन-प्रदेश (जननांग) में खुजली होने के साथ ही दर्द हो या फिर बाह्य-जननांगों में खुजली, सूजन तथा जलन हो रही हो तो ऐसी स्त्री के इस कष्ट को दूर करने के लिए ऐम्ब्रा ग्रीसिया औषधि की 3 या 6 शक्ति का उपयोग करना लाभदायक होता है।

2. सल्फर :- गर्भावस्था के समय में यदि स्त्री के बाह्य-जननांगों (वुल्वा) तथा आंतरिक जननांगों में अधिक परेशान करने वाली खुजली तथा जलन हो रही हो और इसके कारण से वह चुपचाप नहीं बैठ पा रही हो, हर वक्त खुजलाती रहती हो तो ऐसी स्त्री के इस परेशानी को दूर करने के लिए सल्फर औषधि की 30 शक्ति का प्रयोग करें।

3. अर्टिका युरेंस :- अर्टिका युरेंस औषधि के मूल-अर्क या 3 शक्ति का प्रयोग गर्भवती के जननांगों में तेज खुजली तथा डंक जैसी चुभनदार खुजली को दूर करने के लिए कर सकते हैं।

4. जिंकम मेट :- गर्भावस्था के समय में यदि किसी स्त्री को अपने जांघों में या घुटनों के खोल में खुजल हो या उसके प्रजनन-अंग में इतनी तेज खुजली हो रही हो कि वह हस्तमैथुन करने लगे तो उसके इस कष्ट को दूर करने के लिए जिंकम मेट औषधि की 6 शक्ति का प्रयोग किया जा सकता है।

5. कैलेडियम :-  गर्भावस्था के समय में बाह्य-जननांगों तथा योनि में कामोत्तेजक खुजली हो रही हो तो उसकी इस खुजली को दूर करने के लिए कैलेडियम औषधि की 3 या 6 शक्ति का प्रयोग करना करना फायदेमंद होगा।

6. कोलनसोनिया :-  गर्भावस्था के समय में यदि किसी स्त्री को बवासीर हो गया हो और इसके साथ ही उसके बाह्य-जननांगों में खुजली हो रही हो तथा उसे ऐसा महसूस होता है कि मानो गुदा में तीखे तिनके चुभ रहे हैं, गुदा सिकुड़ता जाता है, मल खुश्क होता है, सख्त कब्ज होती है, मसें बाहर निकल आते हैं, गुदा में दर्द बना रहता है। इस प्रकार की परेशानी होने के साथ ही यदि स्त्री को जननांगों में खुजली हो रही हो तो उसके इस प्रकार की परेशानियों को दूर करने के लिए कोलनसोनिया औषधि की 3 शक्ति का प्रयोग करना उचित रहता है। 

Theme images by konradlew. Powered by Blogger.