योनि की सूजन
योनि की सूजन
परिचय:
योनि (भग) की सूजन या शोथ को भग की सूजन या शोथ कहते हैं।
चिकित्सा:
1. सूरजमुखी : सूरजमुखी की जड़ को माण्ड में घिसकर लगाने से योनि की सूजन में आराम होता है।
2. एरण्ड :
एरण्ड तेल में रूई का फोहा भिगोकर योनि में धारण करने से योनि का दर्द मिट जाता है।गर्भाशय की सूजन प्राय: प्रसव यानी डिलीवरी के बाद होती है। इसमें महिला को बहुत तेज बुखार होता है। ऐसी अवस्था में एरण्ड के पत्तों के रस में उम्दा शुद्ध रूई का फोहा भिगोकर योनि में रखने से आराम होता है।