loading...
loading...

महिलाओं के यौन रोग :-छोटी योनि को बड़ी करना

योनि को बड़ी करना

परिचय:

जिन महिलाओं की योनि (जननांग) बहुत छोटी होती है उसे सूचिवक्त्रा योनि कहते हैं। योनि के अधिक छोटी होने के कारण स्त्रियों को सहवास (मैथुन क्रिया) के समय बहुत अधिक कष्ट होता है। योनि (जननांग) छोटी होने के कारण कभी-कभी तो संभोग करते समय स्त्रियां बेहोश भी हो जाती हैं।

चिकित्सा:

1. ऊंटकटैया: ऊंटकटैया की जड़ को पानी के साथ पीसकर नाभि पर लेप करने से योनिवृद्धि होती है।

2. कालानमक: कालानमक को पीसकर थोड़ा शहद और नमक मिलाकर योनि पर लगाने से योनि मुलायम हो जाती है और उसका मुंह भी बड़ा हो जाता है।

3. गेहूं का आटा: गेहूं का आटा, शहद, नमक और घी को मिलाकर बत्ती बनाकर योनि में रखने से कुछ ही दिनों में योनि का आकार बढ़ जाता है।

4. सिन्दूर: असली सिन्दूर 1 ग्राम की मात्रा में रोज योनि में रखने से योनि का आकार बढ़ जाता है। 

Theme images by konradlew. Powered by Blogger.