योनि में जलन और खुजली का होना
योनि में जलन और खुजली का होना
परिचय:
इसमें योनि से पीला या काले रंग का बदबूदार स्राव होता है और साथ ही साथ खुजली व जलन होती है।
कारण:
पेशाब करने के बाद यदि स्त्री योनि को पानी से साफ या प्रक्षालन नहीं करती है तो योनि में खुजली होने लगती है, क्योंकि पेशाब में से कई प्रकार के विषाक्त तत्व निकलते हैं जो योनि में खुजली को बढ़ावा देते हैं।
विभिन्न औषधियों से उपचार-
1. कत्था: कत्था (खादिर सार) 5 ग्राम, विंडग 5 ग्राम और हल्दी 5 ग्राम की मात्रा में लेकर पानी के साथ पीसकर योनि पर लगाने से योनि में होने वाली खुजली शांत हो जाती है।
2. नीम:
नीम की छाल के बारीक चूर्ण को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को योनि के आस-पास के स्थान पर होने वाली फुंसियों और खुजली पर लेप करने से लाभ मिलता है।नीम की पत्तियों को पानी में पकाकर रख लें, फिर इसी पानी को हल्का-सा गर्म करके सुबह-शाम योनि को धोने से योनि में होने वाली खुजली समाप्त हो जाती है।3. नारियल: नारियल तेल 50 ग्राम और 3 ग्राम कपूर (कर्पूर) को मिलाकर योनि पर लेप करने से योनि की खुजली से छुटकारा मिलता हैं।
4. अजवायन:
5 ग्राम अजवायन को लगभग 400 मिलीलीटर पानी में पकाकर रख लें, फिर इसी पानी से योनि को धोने से योनि में खुजली होना बंद हो जाती है।अजवायन को जलाकर योनि की धूनी (धंुए से) एक दिन में सुबह-शाम 3 दिन तक करने से योनि की खुजली समाप्त हो जाती है।5. कमल: कमल की जड़ को पानी के साथ अच्छी तरह से पीसकर पेस्ट बनाकर दाद और योनि की खुजली वाले भाग पर लगाने से खुजली शांत हो जाती है।
6. त्रिफला:
त्रिफला को पीसकर 3 ग्राम की मात्रा में चूर्ण को शुद्ध गंधक मिलाकर पानी के साथ पीने से खुजली का होना बंद हो जाती है।त्रिफला का पिसा हुआ चूर्ण 20 ग्राम को लगभग 400 मिलीलीटर पानी में डालकर पका लें, फिर साफ कपड़े की मदद से इसी पानी से योनि को साफ करने से योनि की खुजली मिट जाती है।7. आंवला: आंवले का रस 20 ग्राम, 10 ग्राम शहद और 5 ग्राम मिश्री को मिलाकर मिश्रण बना लें, फिर इसी को पीने से योनि की जलन समाप्त हो जाती है।
8. अमरूद: अमरूद के पेड़ की जड़ को पीसकर 25 ग्राम की मात्रा में लेकर 300 मिलीलीटर पानी में डालकर पका लें, फिर इसी पानी को साफ कपड़े की मदद से योनि को साफ करने से योनि में होने वाली खुजली समाप्त हो जाती है।
9. चंदन: चंदन के तेल में नींबू के रस को मिलाकर योनि पर लगाने से योनि में होने वाली खुजली मिट जाती है।
10. चमेली: चमेली के तेल में कपूर को मिलाकर लगाने से योनि की खुजली मिट जाती है।
11. बावची: बावची और चंदन के तेल को समान मात्रा में लेकर मिला लें, फिर इसी बने तेल से योनि की मालिश करने से योनि में खुजली होना बंद हो जाती है।
12. गुलाबजल:
गुलाबजल 10 ग्राम, नींबू 5 ग्राम और चमेली 5 ग्राम की मात्रा में लेकर मिलाकर योनि पर लेप करने से योनि की खुजली शांत हो जाती है।गुलाबजल में कपूर को मिलाकर योनि को धोने से योनि की खुजली मिट जाती है।13. मेहंदी: मेहंदी के सूखे पत्ते 5 ग्राम, लाल चंदन 5 ग्राम, 3 ग्राम कपूर, नारियल 50 मिलीलीटर तेल को मिलाकर योनि पर लगाने से योनि में होने वाली खुजली समाप्त हो जाती है।
14. तिल: तिल का तेल 50 मिलीलीटर, नीम के पत्ते 10 ग्राम और मेहंदी के सूखे पत्ते 10 ग्राम की मात्रा में लेकर 10 ग्राम शुद्ध मोम में मिलाकर योनि पर लेप करने से योनि में होने वाली खुजली समाप्त हो जाती है।
15. सुहागा: एक चौथाई ग्राम भुना हुआ सुहागा या बोरिक एसिड को पानी में डालकर योनि को सुबह-शाम साफ करने से योनि में होने वाली खुजली मिट जाती हैं।