loading...
loading...

झटपट चेहरा चमकाने के लिए 4 घरेलू तरीके

झटपट चेहरा चमकाने के लिए 4 घरेलू तरीके

झटपट चेहरा चमकाने के लिए 4 घरेलू तरीके
अधिकांश लोग फेस को ग्लोइंग बनाने के लिए महंगे कॉस्मेटिक्स का यूज करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं वाकई में फेस को ग्लोइंग बनाने के लिए प्रचीन समय में ये साधन नहीं थे। फिर भी लोगों की स्किन आज से ज्यादा ग्लोइंग हुआ करती थी। इसका कारण था कि वे कुछ खास तरह के घरेलू नुस्खों का उपयोग करते थे। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कुछ ऐसे ही घरेलू नुस्खों के बारे में, जिससे फेस ऑयल फ्री व ग्लोइंग बनता है। मुल्तानी मिट्टी को सौंदर्य का खजाना कहा जाता है। ये नेचुरल कंडीशनर भी है और ब्लीच भी। ये सौन्दर्य निखारने का सबसे सस्ता और आयुर्वेदिक नुस्खा है।
1. ऑरेंज से स्मूथ बनाए स्किन
आधा चम्मच संतरे का रस लेकर उसमें 4-5 बूंद नींबू का रस, आधा चम्मच मुल्तानी मिट्टी, आधा चम्मच चंदन पाउडर और कुछ बूंदें गुलाब जल की मिलाकर थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रख दें। फिर इसे लगा कर 15-20 मिनट तक रखें। इसके बाद पानी से इसे धो दें। यह ऑयली त्वचा का सबसे अच्छा उपाय है।

2. मुहांसों को ऐसे करें दूर
यंग एज में मुहांसे एक आम समस्या होती है। मुहांसों से परेशान युवाओं के लिए मुल्तानी मिट्टी का फेसपैक बहुत अच्छा होता है, क्योंकि ये स्किन पर आने वाले एक्स्ट्रा ऑयल को सोख लेता है और स्किन को मुलायम बना देता है। मुंहासों की समस्या से परेशान लोगों को मुल्तानी मिट़्टी के साथ चंदन पाउडर और गुलाबजल मिलाकर का इस्तेमाल करना चाहिए।
3. काजू से करें स्क्रबिंग
काजू स्किन के लिए बहुत अच्छा होता है। इसको दूध में भिगोकर उसे पीस लें और चेहरे पर लगाएं। स्किन ड्राय हो तो काजू को रात भर दूध में भिगो दें और सुबह पीसकर इसमें मुल्तानी मिट्टी और शहद की कुछ बूंदें मिलाकर स्क्रब करें।
4. ऑयली त्वचा के लिए
ऑयली त्वचा के लिए मुल्तानी मिट्टी में दही और पुदीने की पत्तियों का पाउडर मिला कर उसे आधे घंटे तक रहने दें। फिर उसे चेहरे और गर्दन पर लगाएं। सूखने पर गुनगुने पानी से धो दें। ये ऑयली त्वचा को चिकनाई रहित रखने का कारगर नुस्खा है।
Theme images by konradlew. Powered by Blogger.