स्तन का फोड़ा(स्तनों में गांठ का होना) (Abscess of the breast)
स्तन का फोड़ा (Abscess of the breast)
परिचय:
स्त्री के स्तनों में होने वाले फोड़े के उभरने को स्तन विद्रधि यानी फोड़ा कहा जाता है।
लक्षण:
स्तनों में पत्थर जैसी कठोरता और बाद में विद्रधि आदि लक्षण माने जाते हैं।
चिकित्सा:
1. पुनर्नवा: स्तनों के फोड़े होने पर पुनर्नवा की मूल (जड़) को छाछ के साथ पीसकर लेप करने से स्तनों का फोड़ा ठीक हो जाता है।