स्वाइन फ्लू- क्या होता है अगर समय पर नहीं मिला इलाज?
हम सभी जानते हैं कि स्वाइन फ्लू का इलाज संभव है, लेकिन अगर सही समय पर इलाज नहीं किया तो यह वायरस इंसान की जान तक ले लेता है। आगे चलकर बुखार और तेज हो जाता है, खांसी और बढ़ जाती है, सांस में तकलीफ कई गुना हो जाती है और निमोनिया हो जाता है। देखते ही देखते रेस्पिरेटरी फेल्योर हो जाता है। लंग्स यानी फेफड़ों में पर्याप्त मात्रा में जब ऑक्सीजन नहीं पहुंचती है, तब वो काम करना बंद कर देते हैं। [कैसे पता करें कि आपको स्वाइन फ्लू है या साधारण फ्लू?] अगर फेफड़ों पर अटैक हुआ तो अस्थमा जैसे हालात बन जाते हैं। बल्कि कई बार उससे भी बुरे हाल। इसका असर दिमाग पर भी पड़ता है।
सबसे ज्यादा खतरे में कौन? पांच साल से छोटे बच्चे, गर्भवती महिलाएं, 65 वर्ष की आयु से ज्यादा के वृद्ध, कैंसर, हृदय रोग, फेफड़ों के रोग, मधुमेह, आदि से ग्रसित लोग और वे लोग जिनका इम्यून सिस्टम कमजोर है। कैसे पता करें कि यह स्वाइन फ्लू है? चूंकि इसमें सभी लक्षण साधारण फ्लू जैसे ही होते हैं, इसलिये बेहतर होगा कि आप समय रहते ही किसी लैब में टेस्ट करवा लें। इलाज के दौरान क्या करें? मरीज को घर से बाहर नहीं निकलना चाहिये, पूरा आराम करना चाहिये, खुद को गर्म रखना चाहिये और ज्यादा से ज्यादा पानी पीना चाहिये। ताकि उसे डीहाईड्रेशन नहीं हो। [स्वाइन फ्लू से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां] कैसे बच सकते हैं स्वाइन फ्लू से? इससे बचने के लिये सबसे अच्छा तरीका है हर साल वैक्सीन लगवा लें। दूसरा जब भी किसी बीमार व्यक्ति से मिलें, तुरंत हाथ धोयें। साफ सफाई रखें।