स्तनों की सूजन
स्तनों की सूजन
१ * गेंदे की पत्तियों को कपड़े में लपेट कर बांध लें। फिर इसके ऊपर गीली मिटटी का लेप लगा दें। फिर कपड़े की इस पोटली को उस आग की भटटी में रखें जो ठंडी होने वाली हो। फिर जब पोटली के ऊपर की मिटटी लाल हो जाए, तब उसे बाहर निकालें और पत्तियों को अलग कर लें। इसके बाद इन्हीं पत्तियों को स्तनों पर बांधें।
२ * धतूरे की पत्ते और हल्दी को पीसकर स्तनों पर लेप करने से स्तनों की सूजन में आराम मिलता है।
३ * अजवायन का तेल को गुनगुना करके २ – ३ बार स्तनों की मालिश करें और फिर अरंड का पत्ता बांध दें। सूजन में आराम मिलेगा।
४ * स्तनों में यदि सूजन के साथ साथ दर्द भी हो तो इंद्रायण की जड़ को पीसकर लेप बना लें और फिर इसे गर्म करके स्तनों पर लेप करने से दर्द कम होता है और सूजन भी कम हो जाती है।
५ * धृतकुमारी यानि ऐलोवेरा के गूदे में हल्दी मिलाकर थोड़ा सा गर्म करके लेप करने से सूजन कम हो जाती है।