अतिस्थूल स्तन (बड़े तथा लटके हुए स्तन)
अतिस्थूल स्तन (बड़े तथा लटके हुए स्तन)
१ * यदि स्तन स्थूल हैं तो सबसे पहले आप वसा युक्त भोजन खाना बंद कर दें। जैसे कि दूध, घी,मलाई, मक्खन तथा मिठाईं आदि। यदि मांसाहारी हैं तो मांस से परहेज करें।
२ * काली गाय के दूध में सफेद मोथा पीसकर लेप करने से स्तनों के ढीलेपन में कमी आती है और स्तन कठोर होते हैं।
३ * महानारायण तेल स्तनों पर लगाकर उंगलियों से दबाकर नीचे से ऊपर की ओर मालिश करें। मालिश के बाद गुनगुने पानी की धार स्तनों पर डालें १० मिनट गुनगुने पानी की धार डालने से स्तनों की चर्बी घटेगी और सौंदर्य वापस लौट आएगा।