मल का वेग रोकने से रोग Disease due to holding stools
परिचय:
मल के वेग को रोकने से बहुत से रोग हो जाते हैं जो इस प्रकार हैं-
हाथ पैरों में फाटन।
सिर का दर्द ।
पेट में गैस बनना ।
पेट में दर्द।
मन्दाग्नि (अपच )।
हृदय रोग (दिल की बीमारी)।
वृद्धकोष्ठता (पुरानी
कब्ज)।
नेत्र रोग (आंखों की बीमारी)।
मल में कीड़े उत्पन्न होना।
बवासीर (अर्श)।
चिकित्सा:
1. अगस्ता: अगस्त के 20 ग्राम पत्तों को 400 मिलीलीटर पानी में उबालें जब पानी 100 मिलीलीटर
शेष जाए तब इसमें से लगभग 15
मिलीलीटर काढ़ा पीने से पेट के कई प्रकार के रोग ठीक हो जाते हैं