मल-मूत्र शुद्ध करने के लिए Mal-mutra shuddha karne ke liye
चिकित्सा:
1. लाल कचनार:
कचनार की कलियों के
गुलकन्द को 5 से 10 ग्राम की मात्रा में खाने से मल-मूत्र की परेशनी खत्म हो जाती है।
कचनार के सूखे फूलों का चूर्ण 2 से 5 ग्राम की मात्रा को चीनी के साथ फंकी लेने से मल ढीला हो जाता है।
2. यव:
1 ग्राम यव के रस को सुबह-शाम पीने से रोगी के मल मूत्र शुद्ध हो जाते हैं।
लगभग आधा ग्राम यव का रस तथा नींबू के रस को गर्म पानी में मिलाकर भोजन के बाद दोनों समय लेने से रोगी को लाभ मिलता है।