आजकल की भागदौड़ भरी ज़िन्दगी में हर कोई शैम्पू की मदद से बालों को अच्छे से साफ़ करना चाहता है, पर बाज़ार में उपलब्ध शैम्पू केमिकल से युक्त होते हैं तथा आपके बालों को नुकसान पहुंचाकर उनका रंग धूमिल करते हैं। इन समस्याओं से निपटने के लिए खुद का शैम्पू बनाएं जिसके कोई साइड इफ़ेक्ट ना हों।
घरेलू शैम्पू
बेकिंग सोडा शैम्पू
सामग्री
बनाने की विधि
एक चम्मच बेकिंग सोडा लें और इसे ३ अण्डों का पीला भाग निकालकर उसके साथ मिलाएं। इन दोनों पदार्थों को अच्छे से मिलाकर इसका सामान्य शैम्पू की तरह अपने बालों में प्रयोग करें। बालों पर अच्छे से मालिश करने के बाद बालों को अच्छे से धो लें।
ग्लिसरीन शैम्पू
सामग्री
- ग्लिसरीन
- शैम्पू
- जोजोबा तेल
- पानी
- नारियल तेल
बनाने की विधि
एक बर्तन लें और उसमें एक चौथाई पानी डालें। अब इसमें आधा चम्मच ग्लिसरीन, आधा चम्मच जोजोबा तेल, आधा चम्मच नारियल का तेल तथा अपने मनपसंद शैम्पू का एक चम्मच डालें। इन सारे पदार्थों को अच्छे से मिलाएं और एक बोतल में डाल दें। इस मिश्रण से बाल धोने से पहले बोतल को अच्छे से हिला लें। यह सूखे बाल वालों के लिए काफी अच्छा शैम्पू है।
नारियल का शैम्पू
सामग्री
- नारियल का दूध
- कुसुम का तेल
- तरल कास्टाइल साबुन
- डिस्टिल्ड पानी
बनाने की विधि
१ चम्मच डिस्टिल्ड पानी, एक चम्मच कुसुम का तेल, ३ चम्मच जैविक नारियल का दूध तथा एक चौथाई तरल कास्टाइल साबुन एक बोतल में डालें। बोतल को अच्छे से हिलाकर इन सारे उत्पादों को मिलाएं और आम शैम्पू की तरह प्रयोग में लाएं। वैसे तो कास्टाइल साबुन ज़्यादातर शैम्पू में अपने ph स्तर की वजह से प्रयोग नहीं किया जाता, परन्तु इसमें मौजूद प्राकृतिक उत्पादों की वजह से इसका प्रयोग किया जा सकता है।
अंडे का शैम्पू
सामग्री
- अंडा
- गर्म पानी
- जैतून का तेल
बनाने की विधि
तीन अण्डों के पीले भाग को अंडे से अलग कर दें और इसे जैतून के तेल की कुछ बूंदों तथा थोड़े से गर्म पानी के साथ मिलाएं। इन सब को अच्छे से मिलाएं तथा बालों को चमकदार बनाने के लिए इन्हें इस शैम्पू से धोएं। परन्तु ध्यान रखें कि जैतून का तेल ज़्यादा ना मिलाएं क्योंकि इससे आपके बाल चिपचिपे हो सकते हैं।
शहद का शैम्पू
सामग्री
- शहद
- अंडे
- जैतून का तेल
- नींबू का रस
बनाने की विधि
घर बैठे ही बेहतरीन शैम्पू बनाएं। २ अंडे, जैतून के तेल की चार बूँदें, १ चम्मच शहद और २ चम्मच नींबू के रस को मिलाएं तथा शैम्पू की तरह अपंने सिर पर लगाएं। इसे बालों पर अच्छे से फैलाकर लगाएं और फिर गर्म पानी से धो दें। इससे आपको चमकदार, साफ़ और स्वस्थ बाल मिलेंगे। यह हर तरह के बालों में नमी और पोषण प्रदान करता है।
जेलाटीन शैम्पू
सामग्री
बनाने की विधि
एक चम्मच जेलाटीन का पाउडर लें तथा इसे पानी में मिलाएं। इसे ३० मिनट तक छोड़ दें तथा कुछ मिनट तक गर्म होने दें। अब इस जेलाटीन के मिश्रण में २ अंडे के पीले भाग को डालें। इसे अच्छे से मिलाएं तथा इस केमिकल मुक्त बेहतरीन शैम्पू से अच्छे से अपने बाल धोएं। शैम्पू लगाने के बाद बाल धोने से पहले १० मिनट तक शैम्पू को ऐसे ही छोड़ दें। इससे बालों का सूखापन चला जाता है तथा बाल चमकदार और सुन्दर बनते हैं।